अखबारों में एक बड़ी खबर- ‘मुजफ्फर नगर दंगों के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार- सुप्रीम कोर्ट’। अगर चुनावी सरगर्मियां जोरों पर न होतीं तो अब तक कोर्ट के इस फैसले से यूपी सरकार बुरी तरह घिर चुकी होती।
देखा जाए तो यह एक बड़ी खबर थी। मुस्लिम वोट बैंक के बल पर सत्ता में आई समाजवादी पार्टी के लिए ऐन चुनावों से पहले एक बड़ा झटका। दूसरी बड़ी बात, गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी को पानी पी-पी कर कोसने वाले मुलायम के हाथ से एक मुद्दा निकल गया।
सेक्यूलरिज्म की पैरोकारी में आगे रहनी वाली सपा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चुप्पी साध ली। हालांकि ये तय है कि इस फैसले का दूरगामी असर होगा। पहले से छिटका मुस्लिम वर्ग मुलायम से और दूरी बना लेगा।