बीजेपी ने मेट्रो के यात्रियों को लुभाने और उन्हें चर्चा का मोदी चर्चा से जोड़ने के लिए विज्ञापनों का सहारा लिया है। इसके लिए बीजेपी ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बैनर व पोस्टर मेट्रो में लगावाए हैं।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार मेट्रो में ही नहीं, पूरी दिल्ली में मोदी के लगभग 6 हजार होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें से लगभग 3500 पोस्टर मेट्रो के भीतर लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के लिए विज्ञापन जुटाने वाली एजेंसी ने लगभग 30 मेट्रो ट्रेनों में मोदी के विज्ञापन लगाए हैं। इनमें मेट्रो लाइन 2 की दस, लाइन 3 और 4 की पांच-पांच, जबकि लाइन 5 की चार व लाइन 6 की छह मेट्रो ट्रेनें शामिल हैं।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिल्ली मेट्रो के भीतर किसी तरह के पॉलिटिकल विज्ञापन लगाए गए हैं। क्योंकि डीएमआरसी की गाइडलाइंस मेट्रो में राजनीतिक विज्ञापनों के खिलाफ हैं।
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा कि हम मेट्रो के विज्ञापन स्पेस को आउटसोर्स करते हैं और यह एजेंसी पर निर्भर करता है, जो विज्ञापन के लिए टेंडर रखती है।
हालांकि मेट्रो की गाइडलाइंस इसके खिलाफ हैं लेकिन एजेंसी ने चुनाव तक ऐसे विज्ञापन लगाने के लिए चुनाव आयोग से विशेष अनुमति ले चुकी है। एजेंसी के प्रवीण गुप्ता ने कहा कि ट्रेन के भीतर मोदी के विज्ञापन लगाने के लिए एजेंसी ने विशेष अनुमति ले रखी है।