भाजपा से बागी हुए पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने राजस्थान के बाडमेर से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है।
जसवंत सिंह ने तगड़ा झटका देते हुए पार्टी के विरुद्ध खुली बगावत कर दी है। जसवंत सिंह पार्टी से टिकट नहीं दिए जाने पर नाराज थे।
वहीं भाजपा ने कांग्रेस से आए जसवंत सिंह की जगह कर्नल सोनेराम को बाडमेर से टिकट दिया है। काफी दिनों से भाजपा में इस सीट को लेकर काफी खींचतान चल रही थी।
इससे पहले जसवंत सिंह ने रविवार को पार्टी पर सख्त लहजे में निशाना साधा।
अपने गृह क्षेत्र बाड़मेर पहुंचे सिंह ने कहा कि वह कोई टेबल, कुर्सी नहीं हैं, जिसे कहीं भी एडजस्ट कर दिया जाए। पार्टी आलाकमान के बयानों को अपमानजनक करार दिया।