चुनाव आयोग ने स्याही को मिटाकर दोबारा मतदान करने संबंधी बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को नोटिस भेजा है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने मुंबई में लोगों से कहा था कि मुंबई व सतारा में अलग अलग दिनों में मतदान का लोग फायदा उठाएं।
मुंबई में मतदान बाद में है। लोग पहले अपने गांव सतारा में मतदान करें तथा उंगली पर स्याही का निशान मिटाकर वे मुंबई लौटकर दोबारा मतदान करें।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शरद पवार के इस बयान की एक सीडी चुनाव आयोग को भेजकर शिकायत की कि यह बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
आयोग ने पवार के भाषण को देखने के बाद शिकायत को गंभीर मानते हुए नोटिस भेज दिया है। चुनाव आयोग ने शरद पवार को 26 मार्च शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब दाखिल करने का समय दिया है। उल्लेखनीय है कि इस बार सतारा में 17 अप्रैल तथा मुंबई में 24 अप्रैल को मतदान होगा।