Gurgaonmain newsएनसीआर

जाकिर हुसैन होंगे गुड़गांव लोकसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी

जाकिर हुसैन टिकट की घोषणा शुक्रवार को नूंह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान की।

इस मौके पर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे।

इनेलो ने मेव उम्मीदवार खड़ा राजनैतिक समीकरण को और जटिल बना दिया है। आम आदमी पार्टी और बसपा की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी गई है।

गुड़गांव लोकसभा सीट से जाकिर तीसरे घोषित प्रत्याशी हैं। जाकिर सहित हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के एलान के साथ ही भाजपा से गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लग गया है।

जाकिर हुसैन के उम्मीदवारी की घोषणा इनेलो पार्टी के वरिष्ठ नेता व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने की।

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नूंह में अभय सिंह चौटाला ने मेवात की नब्ज पर हाथ रखने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने अपने स्वर्गीय दादा ताऊ देवीलाल का भी हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि 1984 के बाद से मेव प्रतिनिधि का गुड़गांव व फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुन कर जाना बंद हो गया है। अब इनेलो इसे तोड़ना चाहती है। इसमें मेवात की जनता का सहयोग और आर्शीवाद चाहिए।

चौटाला ने कहा कि अगर वह जाकिर हुसैन को लोकसभा चुनकर भेजते हैं तो इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि बनने वाली भारत सरकार में मेवात की अहम भूमिका होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेवात से केंद्र में मंत्री जरूरत बनवाएंगे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button