हरियाणा के चरखी दादरी में एक अज्ञात शख्स ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि केजरीवाल के समर्थकों ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट पर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘किसी ने मेरी गर्दन पर जोर से वार किया। हमें उनसे इी तरह की हिंसक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।’
यह घटना आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान हुई जब एक व्यक्ति अरविंद केजरीवाल की ओर बढ़ा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर उस व्यक्ति की पिटाई की निंदा की। उन्होंने लिखा, ‘हमारे समर्थकों ने बदले में उस व्यक्ति को पीट दिया। यह गलत है। हमसे ऐसी उम्मीद नहीं की जाती।’
केजरीवाल ने लिखा कि अपने समर्थकों की हरकत से वह आहत हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘अगर हम भी हिंसक प्रतिक्रिया देंगे तो हममें और उनमें फर्क ही क्या है। अगर हम कभी भी हिंसक होंगे तो हमारा आंदोलन खत्म हो जाएगा। इसलिए प्लीज, प्लीज, प्लीज भविष्य में कोई हम पर, और इसमें मैं भी शामिल हूं, हमला करता है तो हमें उसके साथ अच्छा व्यवहार करना है। अगर आप इस आंदोलन का हिस्सा हैं तो कसम खाओ कभी हाथ नहीं उठाओगे, चाहे कितना भी बड़ा हमला क्यों न हो।’