दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के खिड़की एक्सटेंशन रेड और पुलिस से झड़प, सागरपुर में एक महिला की रिपोर्ट पर पुलिस कार्रवाई नहीं किए जाने पर गठित आयोग ने उपराज्यपाल नजीब जंग को रिपोर्ट सौंप दी है।
रिटायर एडीशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बीएल गर्ग की 500 पेज से भी मोटी रिपोर्ट उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग व कानून विभाग को भेज दी है।
हालांकि दोनों विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी रिपोर्ट नहीं देखी है। इस मामले में सोमनाथ के बचाव और कुछ अन्य मुद्दों का हवाला देकर अरविंद केजरीवाल ने रेल भवन के सामने धरना भी दिया था।
सूत्रों का दावा है कि पुलिसिया कार्रवाई को जायज व कानून मंत्री के व्यवहार को गलत बताया गया है। उनके अनुसार रिपोर्ट में 15-16 जनवरी रात में कानून मंत्री ने युगांडा की युवतियों के निवास पर जो रेड समर्थकों के साथ की, उसका तरीका ठीक नहीं था।
रिपोर्ट कानून विभाग और गृह विभाग के अधिकारी अभी पढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी की देर रात मीडिया के साथ रेड करने पहुंचे सोमनाथ भारती का क्षेत्रीय एसीपी के साथ हॉट टॉक भी हुआ था।
फिर कानून मंत्री खुद युगांडा की कुछ महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए एम्स ले गए थे। फिर कानून मंत्री खुद युगांडा की कुछ महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए एम्स ले गए थे।