कांग्रेस उम्मीदवारों की छठी सूची में भी बनारस से नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार को लेकर संस्पेंस बरकरार है।
बनारस में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस की उलझन खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को भी 16 उम्मीदवारों की छठी सूची में भी इसका ऐलान नहीं किया गया। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मंगलवार को बनारस से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि कांग्रेस इसके बाद ही अपने पत्ते खोल सकती है। हालांकि पार्टी कह चुकी है कि वह केजरीवाल की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करेंगे। मगर कहा जा रहा है कि केजरीवाल के मैदान में उतरने के बाद पार्टी वहां से कमजोर उम्मीदवार उतार सकती है।
उधर, सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का लुधियाना से लड़ने के कम ही आसार है। सूत्रों का कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ने को लेकर अपनी इच्छा हाईकमान के सामने जाहिर कर चुके हैं। वह अपने खराब स्वास्थ्य को आधार बनाकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता रहे हैं। हालांकि पार्टी में कई वरिष्ठ नेता कह रहे है कि वह चुनाव में हारने के डर की वजह से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।