भारतीय मोबाइल बाजार में प्रोसेसर के कोर पर नई जंग देखी जा सकती है। मोबाइल निर्माता कंपनियां अब सिंगल कोर प्रोसेसर की बात नहीं करती हैं। ये बात डुअल कोर प्रोसेसर से भी आगे बढ़ चुकी है। अब बात होती है क्वाड कोर, हेक्सा कोर और ऑक्ट कोर प्रोसेसर की।
भारतीय ब्रांड कार्बन ने भी टाइटेनियम सीरीज अपने हेक्साकोर और ऑक्टाकोर और प्रोसेसर के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कार्बन ने टाइटेनियम हेक्सा, टाइटेनियम ऑक्टन और टाइटेनियम ऑक्टन प्लस को बाजार में उतारा है।
कार्बन टाइटेनियम हेक्सा
कार्बन टाइटेनियम हेक्सा में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। ये मीडिया टेक 1.5 गीगाहर्ट्ज हेक्साकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ काम करता है।
13 मैगापिक्सल रियर और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा और पावर बैकअप के लिए 2050 एमएएच की बैटरी दी गई है। टाइटेनियम हेक्सा डुअल सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा दी गई है। इसकी कीमत 16,990 रुपए तय की गई है।