कांग्रेस छुपा रही इंदिरा हत्याकांड की जांच रिपोर्टः राजनाथ

संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने जबलपुर और इंदौर यात्रा पर आए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद ठक्कर आयोग बनाया गया था, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद भी कांग्रेस सार्वजनिक नहीं कर रही है।

राजनाथ ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में साहस है तो ठक्कर आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करे।

गांधीजी की हत्या में आरएसएस के हाथ संबंधी राहुल गांधी के बयान के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें यह टिप्पणी वापस लेनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को शरारतपूर्ण और निंदनीय बताया।

राजनाथ सिह ने कहा कि कपूर आयोग की रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि इस घटना में आरएसएस का कोई हाथ नहीं है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के 67 सालों में से 55 वर्ष राज किया है लेकिन वह देश को विकसित मुल्कों की श्रेणी में खड़ा नहीं कर सकी। एनडीए ने केवल 6 साल में देश को नई ऊंचाईयां प्रदान की थीं।

कांग्रेस के पिछले दस साल के शासन में विकास की दर घटकर 4.5 फीसदी पर आ गई है। शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए राजनाथ ने कहा कि प्रदेश में कभी भी कृषि की विकास दर दहाई पर नहीं पहुंची थी लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने उसे दहाई अंकों में पहुंचा दिया था।

By NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं