main newsएनसीआरदिल्लीराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४
अब नहीं करूंगा ममता के लिए प्रचारः अन्ना
भ्रष्टाचार से लड़ने वाले का चेहरा बन चुके अन्ना हजारे ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि वह ममता बनर्जी का समर्थन करते हैं लेकिन उनकी पार्टी को नहीं।
अन्ना हजारे ने कहा कि उन्हें संतोष भारतीय और उनकी टीम ने धोखा दिया है। मुझे बताया गया था कि बुधवार को हुई रैली ममता बनर्जी की रैली है ना कि उनकी पार्टी की।
दुखी अन्ना ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब किसी राजनैतिक मंच से किसी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
अन्ना ने कहा कि तृणमूल की दिल्ली रैली पूर्व पत्रकार संतोष भारतीय के कारण फ्लॉप हुई है।
अन्ना ने कहा कि मुझे रैली के समय के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई थी। पहले मुझे रैली का समय 11 बजे बताया गया फिर 1 बजे बताया गया।