अखिलेश यादव आज गाजियाबाद में नॉएडा कब ?

akhilesh-yadavयूपी सीएम अखिलेश यादव रविवार को कविनगर रामलीला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। सभा के दौरान डायवर्जन तो नहीं रहेगा, मगर बेहतर यही है कि कविनगर रामलीला रोड पर दोपहर बाद जाने से बचें, जाम मिल सकता है।

रैलियों में आने वाले वाहनों की काफी तादाद और भीड़ रहने की उम्मीद है। लिहाजा हापुड़ रोड और डायमंड फ्लाईओवर रोड से गुजरें तो बेहतर रहेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सीएम का हेलीकॉप्टर रामलीला ग्राउंड में उतरेगा, लिहाजा डायवर्जन नहीं किया जाएगा।

सीएम अगर सड़क मार्ग से आते तो डायवर्जन किया जाता। रैलियों में जो वाहन आएंगे, उनके लिए रामलीला ग्राउंड के पास दो स्कूलों, जीडीए गेस्ट हाउस और कविनगर ए-ब्लाक में पार्किंग व्यवस्था की गई है।