प्लेन में नाचीं एयरहोस्टेस और पायलट, हुआ बवाल
स्पाइसजेट को अपनी आठ विशेष फ्लाइटों में हवा में होली मनाना महंगा पड़ गया है। डीजीसीए ने इस पर सख्त आपत्ति जताते हुए दो पायलटों को सस्पेंड करने के अलावा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
सोमवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू के सदस्य होली के मौके पर डांस करते दिखाई दिए। उनके साथ कुछ यात्री भी डांस कर रहे थे। इसके वीडियो यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिए गए।
वीडियो में एक पायलट होली के जश्न की फोटो लेते हुए देखा जा सकता है। इस हरकत की वजह से दो पायलटों को सस्पेंड कर दिया गया है।
17 मार्च को होली के दिन स्पाइसजेट की आठ स्पेशल फ्लाइटों ने उड़ान भरी थी, जिसमें डांस कार्यक्रम करने के लिए अतिरिक्त केबिन क्रू को शामिल किया गया था।