अब बिजनौर में जयाप्रदा का ग्लैमर-बिगड़े सबके समीकरण

jaya-pradaरालोद में सिने तारिका जया प्रदा और अमर सिंह के शामिल होने के बाद बिजनौर सीट से जया प्रदा को चुनाव मैदान में उतारे जाने के चौधरी अजित सिंह के दांव ने सभी दलों के समीकरण गड़बड़ा दिए हैं।

जातिगत समीकरणों के सहारे चुनावी जंग जीतने की ख्वाब देखने वालों की जया प्रदा ने नींद उड़ दी हैं। रणनीतिकारों का मानना है की जातिगत समीकरणों पर जया प्रदा का ग्लैमर भारी पड़ सकता है।

बिजनौर सीट पर बसपा ने मलूक नागर, सपा ने पूर्व विधयक हाजी शाहनवाज को मैदान में उतारा है। आप की ओर से डॉ. गौरव चौहान को टिकट दिया। भाजपा में टिकट को लेकर भाग दौड़ जारी है। हर दावेदार अपने टिकट के प्रति पूर्णत: आश्वस्त है।

बसपा के हाथी पर सवार मलूक नागर को पार्टी के वोट बैंक दलित के साथ गूजरों का सहारा है, उन्हें उम्मीद है कि भाजपा को रोकने के लिए मुस्लिम भी उन्हें संसद तक पहुंचाएगा। वहीं सपा प्रत्याशी हाजी शाहनवाज मुस्लिमों के समर्थन और पार्टी के वोट बैंक के सहारे जीत का ख्वाब संजोए हैं। भाजपा मोदी लहर में अपने को सबसे मजबूत मान रही है।