हाथ में चाय की प्याली, निशाने पर कांग्रेस
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चाय बेचते-बेचते ही उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
बीजेपी का चाय चौपाल अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा, ‘चाय से चाह बढ़ती है और मैं इस बात को बखूबी जानता हूं। लेकिन सत्ता पक्ष के कुछ लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं।’
अहमदाबाद में नमो टी स्टॉल पर मोदी ने चाय पी और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह कमर कस ले।
मोदी ने कहा कि पिछले दिनों देश के कई इलाकों में उन्होंने कई चुनावी रैलियां की। इन रैलियों से साफ संदेश गया कि देश परिवर्तन की मांग कर रहा है। ऐसे में आम जनता की बीजेपी से बहुत आशाएं हैं।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि स्वराज सुराज में नहीं बदल पाया है। ऐसे में देश में बदलाव की जरूरत है।
हालांकि ये अच्छी बात है कि अब लोग सुशासन पर चर्चा कर रहे हैं। यह मुल्क की सेहत के लिए बेहद अच्छी बात है।