मौलाना मोहम्मद उमर गौतम के पकड़े जाने के बाद नोएडा में भी धर्म परिवर्तन के किस्से सामने आते जा रहे हैं भेजा गांव निवासी एक महिला ने बेटे के धर्मांतरण का आरोप लगाया है । परिवार के अनुसार 2018 में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी उस समय उसकी उम्र 17 साल थी
जानकारी के अनुसार 2018 में गिरजा गांव का रहने वाला दर्श सक्सेना गांव से लापता हो गया था मां का आरोप है कि दर्शक सेक्टर 30 स्थित आईटीआई में पढ़ाई करने जाता था इसके बाद उसे धर्म परिवर्तन कर अपना नाम रेहान अंसारी रख लिया था परिजनों ने दर्श के फेसबुक चैट के आधार पर यह पता लगाया कि वह किसी नूरी से लगातार चैट करता था जानकारी के अनुसार नूरी और दरस के परिवार भी एक दूसरे को जानते थे हमें यह भी पता लगा था कि दर्शक पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में भी था और उन्हीं नागरिकों ने उसे धर्मांतरण के बारे में लगातार तरह की बातें हैं बताई थी