आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए स्मृति ईरानी का नाम लेकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने पर स्मृति ईरानी को सीएम बनाने की चर्चा चल रही है, यह सच है क्या?
इसके पीछे उन्होंने एक प्रतिष्ठित हिन्दी अखबार की महिला रिपोर्टर के ट्वीट का हवाला दिया है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली में केजरीवाल बनाम जगदीश मुखी अभियान चला रही थी।
सोशल मीडिया समेत शहर में ऐसे पोस्टर भी लगाए थे, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मुखी को भाजपा के सीएम उम्मीदवार के तौर पर दिखाया जा रहा था। लेकिन हाल ही में जगदीश मुखी ने इसके लिए केजरीवाल को कानूनी नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी। तब जाकर आप ने यह राग अलापना बंद कर दिया।
लेकिन केजरीवाल अब फिर से स्मृति ईरानी का नाम लेकर इस राजनैतिक हलचल को हवा दे दी है। केजरीवाल के ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। आप और भाजपा कार्यकर्ता इस पर तेजी से टिप्पणी कर रहे हैं।