
जन लोकपाल बिल पर केंद्र सरकार से तलवारबाजी कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने तरकश से एक और तीर निकाला और निशाना लगाया यूपीए सरकार और देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की तरफ।
इस संवाददाता सम्मेलन से पहले कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी इसमें विपक्ष के किसी बड़े नेता को लपेट सकती है और कयास थे कि यह कोई और नहीं, बल्कि भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना बयान देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर हमला बोला, विपक्ष को आड़े हाथों लिया और साथ ही मीडिया पर भी बिकने की तोहमत लगाई। उन्होंने चुनावों से ऐन पहले गैस के दाम बढ़ाने की तैयारी को लेकर कुछ दिग्गजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के चार ‘महानुभावों’ ने रिलायंस के खिलाफ मुझसे शिकायत की है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ मिलकर साजिश रची है, जिसकी वजह से 1 अप्रैल से गैस के दाम बढ़ा दिए जाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी और सरकार की मिलीभगत की वजह से 1 डॉलर प्रति यूनिट की चीज के दाम बढ़कर 8 डॉलर प्रति यूनिट पहुंच जाएगा। साथ ही इन सभी ने मिलकर कोई न कोई तरीका हमेशा निकाला है कि निजी कंपनी को फायदा मिलता रहे।
उन्होंने कहा कि इसी कुएं से गैस निकाल रही रिलायंस की पार्टनर कंपनी 2.34 डॉलर पर बांग्लादेश में गैस बेच रही है, लेकिन हमारे देश के कुएं से निकलने वाली गैस हमें ही अप्रैल से 8 डॉलर की दर से मिलेगी।