दिल्ली के विधायक विनोद कुमार बिन्नी व्हिप जारी करने के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा है कि जब उन्हें आम आदमी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है, प्राथमिक सदस्यता भी खत्म कर दी गई तो फिर किस आधार पर व्हिप जारी किया गया?
अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा है कि अगर 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट नहीं करते तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
बिन्नी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी के प्रभाव में आकर गलत निर्णय ले रहे हैं जबकि उनका पद संवैधानिक है और उन्हें पार्टी से ऊपर उठकर निर्णय लेना चाहिए।