राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कई दिनों की टालमटोल के बाद आखिर मान ही लिया कि उनकी मुलाकात भाजपा के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से हुई थी।
महाराष्ट्र के थाणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरद पवार ने माना कि उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से हुई थी। शरद पवार ने कहा कि उनके गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने मोदी से मुलाकात की थी।