जन लोकपाल बिल पेश किए जाने के मसले पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा शुरु हो गया है। इस मसले पर केजरीवाल सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच तलवारें पहले ही खिंच चुकी हैं।
सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और सोमनाथ भारती को अश्लील मंत्री करार दिया। बीजेपी ने रविदास जयंती के मौके पर सत्र बुलाने का भी विरोध किया।
शिक्षा मंत्री मनीष शिशौदिया ने विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के विधायकों पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार को देखते हुए किसी बात की उम्मीद की जा सकती।
वहीं शिशौदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग के आदेशों का सम्मान करने की बात कही।
विपक्ष के द्वारा की जा रही वोटिंग की मांग पर शिशौदिया ने कहा कि बिल के इंट्रोडक्शन पर चर्चा और वोटिंग दोनों हो सकती है। कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने विपक्ष पर भ्रष्टाचार के विरोध में घड़ियाली आंसू बहाने और चर्चा से भागने का आरोप लगाया।