नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विगत दिवस देश के भ्रष्टाचारी नेताओं की सूची जारी करने के पश्चात राजनीति में मानो भूचाल आ गया, जिधर देखो केजरीवाल को किसी भी हालत में नाबख्शने की वाणी सुनाई पड रही है। यही नहीं आज दिल्ली के सीएम को अनेक नेताओं ने नोटिस भेजकर माफी मांगने की चेतावनी भी दी।
आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में राजनीति की धुरी पर अपना स्थान बनाये रखना चाहती है और इसमें वह कामयाब भी दिखाई पड रही है। विगत दिवस अरविंद केजरीवाल ने देश के भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी कर इन नेताओं को संसद में न पहुंचने देने के लिये इनके विरूद्ध अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी। सूची जारी होने के पश्चात मानो राजनीतिक भूचाल आ गया। कांग्रेस क्या, भाजपा क्या और सपा क्या, हर ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री के विरूद्ध बाण छोडे जाने लगे।
केन्द्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल को तो इतना गुस्सा था कि वह बस चलता, तो न जाने क्या कर बैठते। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि केजरीवाल उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार का एक भी सबूत दे दें तो वह मंत्री पद से त्यागपत्र देकर राजनीति छोड देंगे। सिब्बल ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय जाकर उनसे अपने विरूद्ध भ्रष्टाचार के सबूत मांगेंगे। सिब्बत के बाद सर्वाधिक गुस्सा में नितिन गडकरी
दिखाई पड रहे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर माफी मांगने, अन्यथा मान हानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। इस पर आप नेता एवं पूर्व पत्रकार आशुतोष ने कहा कि गडकरी जी को चाहिए कि वह पहले अपनी पार्टी से माफी मांगने को कहें, जिसने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया था। उन्होंने कहा कि माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं है। कांग्रेस सांसद एवं कोयला घोटाले के आरोपी नवीन जिंदल ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती देते हैं कि वह उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार का एक भी मामला सिद्ध करें। उन्होंने कहा कि मुझे किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस के कानुपर से सांसद एवं कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी काफी गुस्से में दिखाई पडे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को और कुछ काम ही नहीं रह गया है, उन्हें उनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। जी.के. वासन, अनंत कुमार सहित अनेक नेताओं ने केजरीवाल को सबक सिखाने की बात दोहराई। उधर दूसरी ओर आज आम आदमी पार्टी ने कथित भ्रष्टाचारी नेताओं की सूची में सोनिया गांधी एवं नरेन्द्र मोदी का भी शामिल कर लिया। आप नेता गोपाल राय का कहना था कि ये दोनों नेता देश के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं। सर्वप्रथम इन्हें हराना जरूरी है। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उनके विरूद्ध भी उतारे जायेंगे।