
एन सी आर खबर डेस्क I नॉएडा में हुई तेज बारिश ने आज कई जगह जाम लगा दिए वहीं सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में मुसलाधार पानी बरसने के कारण बेसमेंट एवं कॉमन एरिया में लबालब भर गया । रेसिडेंट्स शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि जब लोग सुबह जब अपने बच्चों को छोड़ने के लिए कार बेसमेंट में लेने पहुंचे तो वहां पर पानी कई जगहो पर कमर तक भरा हुआ था । जहां से कार निकालना मुश्किल था । इसलिए कई बच्चों की आज स्कूल भी छूट गई । कई लोग आज जॉब पर नहीं जा सके ।
जब लोग मेंटेनेंस ऑफिस के अधिकारियों से बात करना चाहा तो सब के फोन ऑफ थे या फिर फोन नहीं उठा रहे थे । बेसमेंट या अन्य जगहों से पानी निकालने का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा था । जैसे बिल्डर यह सोच कर बैठे थे कि कुछ दिन के बाद बारिश खत्म हो जाएगी तो पानी अपने आप निकल जाएगा । यह बिल्कुल गैर-जिम्मेदाराना रवैया मेंटेनेंस ऑफिस के अधिकारियों का है । जब रेसिडेंट्स मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे तो वहां पर कोई भी अधिकारी नहीं थे निचले स्तर के कर्मचारी भी ऑफिस से निकल कर चले गए ।कोई कंप्लेंट लेने वाला नहीं था ,कोई परेशानी सुनने वाला नहीं था ।
इसके बाद रेसिडेंट्स सेक्टर 74 में ही साइट के सेल्स ऑफिस पर रेसिडेंट पहुंचे कि शायद वहां प्रोजेक्ट के कोई अधिकारी होगा जिससे वह अपनी परेशानी बताएंगे ।लेकिन वहां भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं था । सबके फोन या तो स्विच ऑफ थे या फिर फोन नहीं उठा रहे थे ।
पूरे सोसाइटी की जिम्मेदारी इस समय बिल्डर पर है क्योंकि मेंटेनेंस चार्ज वही वसूल रहे हैं इसीलिए उनकी पहली जिम्मेदारी होती है कि रेसिडेंट्स पर आई गई विपत्तियों को दूर करें एवं सुख दुख में उनके साथ खड़े हो ।आज के प्रदर्शन में शैलेंद्र वर्णवाल, परमजीत, पी के पूरी, नवीन दुबे निशांत दुबे, श्याम सुंदर ढींगरा श्याम शंकर भूपेंद्र रतोला जे के जैन ,अनुज गोयल आदि बहुत बड़ी संख्या में प्रदर्शन में भाग लिए ।