कांग्रेस के प्रवक्ता अब भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आक्रामक हमला तो करेंगे, मगर चाय बेचने जैसी बयानबाजी शायद नहीं करेंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी प्रवक्ताओं को मोदी के खिलाफ हल्की टिप्पणी करने से बचने और उनके विकास के दावों की पोल खोलने के लिए तथ्यों के साथ आक्रामक हमला बोलने के निर्देश दिए हैं।
पार्टी की चुनाव अभियान समिति की कमान संभालने के बाद पहली बार 8 फरवरी को गुजरात जा रहे राहुल खुद भी पूरी तैयारी के साथ मोदी पर उनके घर में हमला बोलेंगे।