आग का गोला बन गई डीटीसी की बस

नई दिल्ली के खजूरी चौक पर मंगलवार रात डीटीसी बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा बच गया। चलती डीटीसी लो फ्लोर बस में आग गई।

चालक ने तुरंत बस रोककर सवारियों को नीचे उतारा। पुलिस के मुताबिक, खजूरी चौक पर रात करीब 8:30 बजे हरी बस रूट संख्या 253 भजनपुरा की ओर जा रही थी। बस में 50 सवारियां मौजूद थीं।

अचानक किसी ने चालक विनोद को बताया कि बस से धुआं निकल रहा है। चालक ने तुरंत बस रोकर कंडक्टर जीत सिंह की मदद से सवारियों को नीचे उतारा। इस बीच बस पूरी तरह जल गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। वहीं, पुलिस मुख्यालय के पास वैन आग लग गई। चालक अखिलेश के साथ दो अन्य लोग कार में मौजूद थे। दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।