अरविंदर सिंह लवली ने किया आम आदमी पार्टी के फैसले से असल में पानी महंगा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बिजली पर फैसला किया। बिजली पर सब्सिडी दी गई, तो वही काम हम कर रहे थे। आम आदमी पार्टी ने अलग क्या कर दिया?
हमने इसलिए आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया, ताकि दिल्ली पर दोबारा चुनाव न थोपे जाएं। अगर ऐसा होता, तो दिल्ली अफसरशाही के हवाले रहती। हमने बिना किसी बातचीत के समर्थन दिया। समर्थन दिया ताकि लोकतांत्रिक सरकार बने। जब तक ये लोग दिल्ली के लोगों के हक में फैसले करेंगे, यह समर्थन जारी रहेगा। केजरीवाल कहते रहते हैं कि हमारी सरकार 48 घंटे है। लेकिन मैं वादा करता हूं कि हमारा समर्थन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी, तो पांच साल समर्थन जारी रहेगा।
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हम जांच के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके साथ-साथ एमसीडी के भ्रष्टाचार की भी जांच होनी चाहिए। डॉ. हर्षवर्धन सदन को गुमराह कर रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 15 साल से इस सदन में शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थे। उनसे पहले मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज सीएम रह चुके हैं। आज केजरीवालजी सीएम के रूप में बैठे हैं
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अन्ना हजारे ने आंदोलन किया और अरविंद केजरीवाल ने जब राजनीति में उतरने का फैसला किया, तो हमें खुशी हुई। दिल्ली में चुनाव हुआ, तो केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को विजय दिलानी चाहिए। और जो सबसे ईमानदार लोग थे, उन्हें सबसे ज्यादा सीटें दिलाईं।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमें यह समझ नहीं आ रहा कि केजरीवाल जितनी तेजी दूसरे मुद्दों पर दिखा रही है, उतनी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस के दूसरे मंत्रियों के खिलाफ जांच कराने में क्यों नहीं दिखाई? कांग्रेस हम नहीं जानते कि केजरीवाल की क्या मजबूरी है कि जिस पार्टी के खिलाफ वह चुनाव लड़े, उसी पार्टी के साथ गठबंधन की सरकार बनाई और पर्दे के पीछे से उन्हें लाकर सरकार में बैठा दिया।