Karnal : पिटबुल डॉग ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर चबा डाला, हालत गंभीर
दिल्ली एनसीआर में कुत्तों द्वारा हमले आम बात है । लगातार बीते दिनों पिटबुल के द्वारा किए गए आक्रमण के समाचार भी वायरल हुए है । ताजा मामला हरियाणा के करनाल का है । मीडिया रिपोर्टों के अनुसार करनाल में पिटबुल डॉग ने एक 30 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर चबा डाला। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक ने कुत्ते के मुंह में कपड़ा डालकर अपनी जान बचाई। वहीं इसे गुस्साए लोगों ने पिटबुल को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।

क्या है पूरी घटना ?
करनाल के गांव बिजना निवासी करण गुरुवार सुबह अपने खेत में काम कर रहा था। खेत में इस्तेमाल होने के नीचे पिटबुल डॉग बैठा था। करण जैसे ही मशीन के पास पहुंचा तो एकदम से पिटबुल ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया। काफी कोशिश करने के बाद भी जब पिटबुल ने युवक को नहीं छोड़ा तो उसने पास में पड़े कपड़े को डॉग के मुंह में डालकर जान बचाई और बड़ी मशक्कत के बाद अपने आप को कुत्ते से छुड़वाया। लेकिन तब तक युवक गंभीर घायल हो चुका था।
लोगों ने जब युवक के चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और युवक को घायल अवस्था में घरौंडा के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया। जहां पर डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख करनाल के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है जिसका करनाल के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित युवक के अनुसार यह कुत्ता पिछले लगभग 1 सप्ताह से गांव में घूम रहा था। इसने 2 दिन पहले भी एक व्यक्ति पर हमला किया था। जिसके डर से अब गांव वाले घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे।
लोगो ने इस मामले की जानकारी पुलिस दी। ताकि कुत्ते के मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। सूचना मिलने के बाद पुलिस करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंची, जहां घायल युवक और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए। लोगों का कहना है कि कटखने होने के बाद कुछ लोग कुतों को ऐसे ही छोड़ देते हैं जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। पुलिस और प्रशासन कुत्ते प्रेमियों के दबाव में कुत्तों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है