भाजपा नेता रवि भदोरिया के हस्तक्षेप के बाद झुका कासा ग्रीन बिल्डर प्रबंधन, निवासियों द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा को बिजली पानी का मिला आश्वासन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कासा ग्रीन १ में स्थानीय भाजपा नेता रवि भदोरिया के हस्तक्षेप के बाद बिल्डर प्रशासन झुक गया है । सोमवार सुबह बिल्डर द्वारा माता के पंडाल में बिजली पानी की सुविधा न देने के बाद सोसाइटी में विरोध हुआ । जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी से बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और उनके हस्तक्षेप के बाद बिल्डर बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं देने के लिए तैयार हुआ।
इससे पहले गौर सिटी में भी ऐसी घटना के लिए रवि भदोरिया ने ट्वीट करते हुए शर्मनाक बताया था

वही इस प्रकरण पर एनसीआर खबर ने जब कासा ग्रीन बिल्डर के जीएम अशोक सिंह से बात की तो उन्होंने पहले वहां सुविधा ना होने की बात कही फिर टालमटोल करते हुए बिल्डर से बात करने को कह कर फोन काट दिया ।
बिजली मिल जाने के बाद कासा ग्रीन १ के निवासी अमित सारस्वत , सौरभ मेहरोत्रा ,सुरेंद्र सिंह , राजीव शुक्ला और अन्य निवासियों ने बीजेपी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद किया।