main newsएनसीआरदिल्ली

हम पद के लिए पैदा नहीं हुए हैं: मोदी

modi-in-jammuभाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगामी आम चुनाव देश को एक नई दिशा देगा। अब यह चुनाव एक जन आंदोलन बन गया है और इस बार पुरानी परंपराएं ध्वस्त हो जाएंगी।

तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को आयोजित योग गुरु बाबा रामदेव के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज देश में विकास के एजेंडे पर चर्चा हो रही है, यह अच्छा है।

मोदी ने कहा कि विकास की राजनीति करने का दबाव सभी राजनीतिक पार्टियों पर होना चाहिए। आज देश को वादे नहीं मजबूत इरादे चाहिए। भ्रष्टाचार का खात्मा ईमानदारी से होगा। मोदी ने कहा कि यह देश बहुत महान है।

चाय बेचने वाले को बिठाया कंधे पर
वह हैरान हो जाते हैं कि एक चाय बेचने वाले बच्चे को लोगों ने अपने कंधों पर बैठा लिया है। कांग्रेस और यूपीए सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे नौजवान देश को अब वादे की नहीं इरादे की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देश ऐसा बने कि यहां के युवा दुनिया के सामने मौन रहने के बदले उसी की भाषा में आंख में आंख डाल कर जवाब दे सके।

यूपीए सरकार और कांग्रेस ने देश के 65 फीसदी 35 वर्ष से कम उम्र के नौजवानों की ऊर्जा का इस्तेमाल करने के बड़े अवसर को भी त्रासदी बनाकर रख दिया।

भाषण के दौरान उन्होंने बाबा रामदेव की काला धन वापस लाने सहित अन्य शर्तें मानने की बात कही।

पद लेने के लिए नहीं हुए पैदा

कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि वह पद लेने के लिए पैदा नहीं हुए बल्कि कुछ कर दिखाने के लिए पैदा हुए हैं। अगर वह कुछ नहीं कर पाए तो उनके होने का कोई मतलब नहीं है।

गुलाबी क्रांति कर रही है सरकार

मोदी ने यूपीए सरकार पर हरित या श्वेत क्रांति की जगह गुलाबी क्रांति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को रोजगार देने, हुनरमंद बनाने के बदले यह सरकार पशु कत्लखाने खुलवाने में जुटी हुई है।

मेरठ का उदाहरण देते हुए कहा कि कत्लखाना खुलवाने के लिए सरकार टैक्स नहीं लेती। उल्टे सस्ते दर पर ऋण भी उपलब्ध कराती है। यही नहीं मेरठ से मुंबई मटन भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट सब्सिडी भी देती है।

कृषि को तीन हिस्से में बांटने का सुझाव
मोदी ने कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों की बेहतरी के लिए इसे तीन हिस्सों में बांटने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इनमें से एक तिहाई खेती करें, एक तिहाई मेड़ पर वृक्षारोपण करें तो एक तिहाई पशुपालन करें।

उन्होंने कहा कि मेड़ के कारण फसल नहीं दे पाने वाली भूमि वृक्षारोपण के क्षेत्र में क्रांति ला सकती है। बशर्ते मेड़ पर पेड़ लगाने और उसे बेचने का अधिकार दिया जाए।

टैक्स सिस्टम की समीक्षा, सुधार का आश्वासन
योग गुरु रामदेव के सभी तरह के टैक्स खत्म किए जाने की मांग पर मोदी ने देश में टैक्स सिस्टम की समीक्षा और सुधार किए जाने का आश्वासन दिया।

साथ ही कहा कि मौजूदा प्रणाली आम जनता पर बोझ है। इसमें सुधार और नए सिस्टम को लागू करना वक्त की जरूरत है।

रामदेव की उम्मीदों को करेंगे पूरा
मोदी ने बाबा रामदेव की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को शतप्रतिशत पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा, देश के विकास के लिये मंगल ग्रह से नेताओं को बुलाने की जरूरत नहीं है बल्कि देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिये सही नीतियों को लागू करने की जरूरत है।

यूपीए की नीतियों के कारण फिर बढ़ी सोने की तस्करी
मोदी ने देश में बीती सदी के 60 और 70 की दशक की तरह फिर से सोने की तस्करी बढ़ने के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि उस दौरान इसी सोने की तस्करी के कारण देश में अंडरवर्ल्ड की नींव पड़ी थी।

अब सोने के संबंध में यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में फिर से सोने की तस्करी की बाढ़ आ गई है। मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण तस्करों की न केवल पौ बारह ही नहीं होगी, बल्कि अंडरवर्ल्ड की एक नई दुनिया भी सामने आएगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button