सैफई महोत्सव: नौटंकी में जमकर उत्पात, लाठीचार्ज

lathicharge-in-saifai-mahotsavउत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई महोत्सव के दौरान रविवार की रात नौटंकी में जमकर उत्पात हुआ।

गुस्साए युवकों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो पंडाल में भगदड़ मच गई। इस बीच कई युवक घायल हो गए।

पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से हालात को संभाल लिया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। बवाल की शुरुआत सीओ द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के बाद हुई।

सैफई महोत्सव पंडाल में रविवार रात नौटंकी हो रही थी। अनीस भाई एंड कंपनी के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे।

रात करीब 10 बजे मंच पर महिला कलाकार डांस करने लगी तो जसवंतनगर निवासी एक युवक नाचने लगा। सीओ श्रीपाल यादव ने उसको थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद वहां बैठे युवाओं का गुस्सा भड़क गया। उत्पाती सीओ पर कुर्सियां फेंकने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

इससे खचाखच भरे पंडाल में लोग भगदड़ मच गई। दर्जनों कुर्सियां टूट गईं। कई युवक घायल हो गए। सूचना पर सीओ सैफई अरुण कुमार दीक्षित, थानाध्यक्ष राजकुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

सीओ सैफई ने महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ युवाओं को समझा बुझाकर शांत किया।