जेडीयू एमएलए शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी को समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। शोएब ने इससे पहले विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान और फिर स्पीकर के चुनाव में AAP के समर्थन में वोट किया था।
शोएब ने कहा है कि अगर कुमार विश्वास ने सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी को वे आम आदमी पार्टी से समर्थन वापस ले लेंगे। उनका आरोप है कि विश्वास ने मुहर्रम पर एक विवादित टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा कि किसी धार्मिक उत्सव के बारे में इस तरह की टिप्पणी हैरान करने वाली और बेहद अपमानजनक है, इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी।
फसाद की जड़ एक वीडियो को माना जा रहा है जिसमें कुमार विश्वास मुहर्रम पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं। शोएब ने कहा कि वे इस बारे में अरविंद केजरीवाल से बात करेंगे।
वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये मामला पुराना है, विश्वास पहले ही इसके लिए माफी मांग चुके हैं.