ईको विलेज1 में समस्याओं को लेकर निवासियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

सुपरटेक ईको विलेज1 में समस्याओं का दौर जारी है। फ्लैटों की रजिस्ट्री पर बिल्डर अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और आधी अधूरी सुविधा से पहले ही सालों से लोग परेशान थे ऊपर से बिजली की समस्या और बिल्डर की दिवालिया प्रक्रिया से यहां के निवासी और आहत हैं।
ऐसे में यहां के निवासियों ने समस्याओं से निजात पाने के लिए अब भगवान से गुहार लगा रहे है। कल इसी क्रम में यहां के निवासियों ने यहां स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा ईश्वर से बिल्डर को सदबुद्धि देने तथा संकट से उबारने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर राज चौधरी,सुमित गुप्ता,डीके जैसवाल ,विवेक गुप्ता,विक्रम राणा,संतोष,अभिषेक प्रताप ,विमल,अरुण गुप्ता,चितरंजन,राकेश,संजय शर्मा, जंगजित्त, नीरज गुप्ता,श्याम जी,सैलेश जी,दिनेश पंडित,निशा,पम्मी शर्मा,अमृता राणा,,ज्योति, मान सिंह, प्रियंका ,एसपी पाठक,मनोज जोशी,अभिनव भंडारी एवम अन्य लोग मौजूद रहे।