लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में ताल ठोंक सकते हैं। उन्होंने इसका फैसला पार्टी पर छोड़ दिया है।
हालांकि उनकी सीट के बारे में पार्टी नेता एकमत नहीं है। पार्टी का एक धड़ा केजरीवाल को नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरने की बात कर रहा है तो दूसरा धड़ा इन्हें भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में देखना चाहता है।
फिलहाल इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं हो सका है।