main newsराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४

मोदी का जादू यूपी में चल गया -भाजपा बनेगी सबसे बड़ी पार्टी

narendra-modiअलग-अलग ओपिनियन पोल के मुताबिक मोदी अगले आम चुनाव में पार्टी की नैया पार लगा सकते हैं जबकि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पार्टी की किस्‍मत बदलने में नाकाम रह सकते हैं।

इंडिया टुडे ग्रुप-सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव-2014 में यूपी में कांग्रेस का सफाया हो सकता है जबकि बिहार में बीजेपी को फायदा हो सकता है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भी बीजेपी को फायदा हो सकता है।

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले यूपी के अमे‍ठी और रायबरेली को छोड़कर पूरे सूबे में कांग्रेस की नैया डूबती दिख रही है। सर्वेक्षण के मुताबिक अगर अभी चुनाव हुए तो यूपी में कांग्रेस केवल चार सीटों तक सिमट सकती है। वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी को 21 सीटें मिली थीं।

ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक यूपी में बीजेपी की सीटें 10 से बढ़कर 30 होने का अनुमान है। सपा को पिछली बार की 23 की तुलना में 20 सीटें मिल सकती हैं वहीं, बीएसपी की सीटें 20 से बढ़कर 24 हो सकती हैं। अमेठी में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास से कोई खतरा नहीं है।

लोकसभा चुनाव-2014 के होने से पहले ही ओपिनियन पोल की आई बाढ़ में बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है।

देश की सियासी नब्ज टटोलने के लिए आईबीएन7 और CSDS का देशव्यापी सर्वे लाया है। 5 से 15 जनवरी के बीच CSDS ने देश के 18 राज्यों में ये सर्वे किया। 1081 स्थानों पर जाकर कुल 291 सीटों पर 18591 लोगों के बीच यह सर्वेक्ष्‍ाण्‍ा किया गया। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नतीजे देखें।

सीएसडीएस के सर्वे में पता चलता है कि अगर अभी चुनाव हों तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी बाकी सभी पार्टियों को पीछे छोड़ती नजर आ रही है। आईबीएन7 के लिए सीएसडीएस ने सर्वे किया।

यूपी में अगर अभी चुनाव हों तो 80 सीटों में से बीजेपी को 41 से 49 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस 4 से 10 सीटों पर सिमट जाएगी। समाजवादी पार्टी महज 8 से 14 सीटें पाएगी, जबकि बीएसपी के हाथ 10 से 16 सीटें लगेंगी। इसके अलावा अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जा सकती है।

गौरतलब है कि देश में सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाला राज्य यूपी से बीजेपी के पास केवल 10 सीटें हैं। जबकि 2009 में सपा को 22, बसपा को 20 और कांग्रेस के हाथ 21 सीटें लगी थी। वहीं बीजेपी को मोदी के मिशन 272 को सबसे अधिक उम्मीद यूपी से ही है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button