बिजली कंपनियों के जवाब से केजरीवाल को लगा करंट
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ऑडिट के मुद्दे पर बिजली कंपनियों ने करारा जवाब दिया है।
बिजली कंपनियों का कहना है कि यह मामला फिलहाल अदालत में है और उसके फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए। कंपनियों ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार अपने रुख पर अड़ी रहती है, तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा सकता है।
हालांकि, केजरीवाल का कहना है कि वह बुधवार को ही ऑडिट पर फैसला ले लेंगे। मंगलवार को बिजली दरों में कमी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा था कि बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और एनडीपीएल का ऑडिट कराने का फैसला हुआ है।