दर्शकों को 3डी में भी पंसद आ रही है शोले, पहले दिन कमाए 1.50 करोड़

‘शोले’ की कहानी भी वही है और स्टारकास्ट भी, अंतर है तो सिर्फ तकनीकी का। फिल्म का 3डी वर्जन रमेश शिप्पी के ग्रांडसन साशा शिप्पी ने बनाया है। वहीं इसे इसके प्रोड्यूयर जयंतीलाल गाढ़ा ने कुल 350 लोगों की टीम ने दिन रात मिलकर ‘शोले’ को 3डी में बनाने में कामयाबी पाई है। 1975 में इस फिल्म का निर्माण मात्र एक करोड़ में हो गया था। वहीं, शोले को 3डी वर्जन में बदलने में पूरे 20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।