टेक्नोलॉजी

जानें एंड्रॉइड की पूरी कहानी

0246_8एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन आजकल काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम का वजूद कहां से आया? आखिर कैसे एंड्रॉइड ने मार्केट में अपने पैर जमाए? किसने रखी एंड्रॉइड की नींव? कौन सा था एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला फोन? कैसे पड़ा एंड्रॉइड का नाम मिठाइयों के नाम पर?

बहुत से लोग एंड्रॉइड को सिर्फ एक ऑपरेटिंग सिस्टम समझते हैं, जब्कि असल में एंड्रॉइड एक पूरी कंपनी है जिसेगूगल ने खरीदा था। इस कंपनी की नींव एंडी रूबिन ने रखी थी जिन्हें एंड्रॉइड का जन्मदाता कहा जाता है। इस कंपनी में डिजिटल कैमरा और फोन के लिए सॉफ्टवेयर बनाए जाते थे।

एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम बनने से पहले एंड्रॉइड कंपनी को 2005 में गूगल ने खरीद लिया इससे पहले गूगल आर्थिक तौर पर कंपनी की मदद किया करती थी। गूगल एंड्रॉइड बनने के बाद एंडी और उनकी टीम ने ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का काम शुरू किया।
* गूगल के वाइस प्रेसिडेंट डेविड लॉवी (David Lawee) के अनुसार यह कंपनी की सबसे अच्छी डील साबित हुई।
एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम ने मार्केट में अपनी बादशाहत बना ली है। नंबर वन ऑपरेटिंग सिस्टम होने के साथ-साथ इस ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम को लेकर कई लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि आखिर इसका नाम मिठाइयों के नाम पर क्यों रखा गया है। गूगल के एक कर्मचारी रैनडल सराफा (Randall Sarafa) के हिसाब से यह टीमवर्क के कारण है। इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
आपको बताते चलें की गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को ABCD के अल्फाबेट के हिसाब से नाम दिए गए हैं। Beta (1.1, 1.0), Cupcake (1.5), Donut (1.6), Eclair (2.0, 2.1), Froyo (2.2), Gingerbread (2.3), Honeycomb (3.0, 3.1, 3.2), Ice Cream Sandwich (4.0), Jelly Bean (4.1, 4.2, 4.3) और हालिया KitKat (4.4).

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button