गैस सिलेंडर पर 220 रुपए बढ़े हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए थे कि एक और बुरी खबर आम आदमी के लिए आ गई है।
बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 220 रुपए की बढ़ोतरी करने के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
आज देर रात से प्रतिलीटर पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे और डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।
ध्यान देने वाली बात है कि कुछ दिनों पूर्व दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत भी 5 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.43 पैसे प्रति लीटर, मुंबई में 79.52 लीटर, कोलकत्ता में 79.55 रुपए प्रति लीटर होगी।
नई कीमतें (पेट्रोल)——-पुरानी कीमतें (पेट्रोल)
दिल्ली——-72.43——-71.51
मुबंई——-79.52——-78.56
कोलकत्ता——-79.55——78.60
चेन्नई———75.68——-74.41