सरकार बनाने में आम आदमी पार्टी का बिना शर्त समर्थन करने वाली कांग्रेस ने अब उसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विदेशी महिला से गैंगरेप, महिला का नाम उजागर करने व मंत्रियों के व्यवहार को लेकर कांग्रेस के संगठनों ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली समेत कई नेता प्रदेश कांग्रेस दफ्तर से आईटीओ चौक तक मार्च करके पहुंचे।
वहीं, पूर्व मंत्री प्रो. किरण वालिया ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती के मालवीय नगर चौक स्थित दफ्तर पर प्रदर्शन किया। हाथ में पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कानून मंत्री ने कोर्ट का अपमान किया और रेप पीड़िता का नाम उजागर किया है।
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ओनिका मेहरोत्रा, सेवा दल के दिनेश्वर त्यागी और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित मलिक के साथ विधायक चौधरी मतीन अहमद, जयकिशन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।
इधर, प्रेसवार्ता में अरविंदर सिंह ने कहा कि रेप की घटना के प्रति पुलिस की उदासीनता के लिए गृहमंत्री को पत्र लिखेंगे। मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि बाकी कार्यों को छोड़कर रेप जैसी घटनाएं रोकने के लिए कदम उठाएं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये वही केजरीवाल हैं जो निर्भया के रेप के समय हर चौराहे पर मोमबत्ती लेकर खड़े दिखते थे। अब मुख्यमंत्री हैं तो कह रहे हैं कि मैं जल्द ही पुलिस आयुक्त के साथ बैठक करूंगा।’
वहीं, हारून यूसुफ ने कहा कि विदेशी महिला से गैंगरेप केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो ऑटो रिक्शा के पीछे यह विज्ञापन लगा था ‘जो रोक ना पाए बलात्कार, बदलो ऐसी सरकार।’ केजरीवाल अब मुख्यमंत्री हैं तो क्या कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में लगातार गैंगरेप हो रहे हैं लेकिन केजरीवाल शर्मसार नहीं हो रहे हैं।