प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री मो. आजम खां ने मुस्लिमों को आगाह किया कि यदि वे टुकड़ों में बंटे तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। मुजफ्फरनगर कांड पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह कांड हुकूमत की देन नहीं था। यह अफसरों के निकम्मेपन का नतीजा भले ही हो सकता है लेकिन हम षड्यंत्रकारी नहीं हैं। कुछ सियासतदां हमें अपनों से जुदा करना चाहते हैं।
आजम खां मंगलवार को अनुदानित मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ, इसके बाद वहां महिलाओं की आबरू लूटी गई। इसमें हुकूमत को बदनाम किया गया। उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। कहा कि इस कांड के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस षड्यंत्र के पीछे कौन है, इसे मीडिया नहीं दिखा रहा।