केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के मुताबिक यूपीए सरकार सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने का मन बना रही है।
शिंदे ने सरकार के इस इरादे के हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पुराने और भड़काऊ फोटो अपलोड कर दंगे भड़काए जा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर दंगों का परोक्ष हवाला देकर उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्रालय में बैठ कर मैं यह देख रहा हूं कि फेसबुक पर भड़काऊ फोटो पोस्ट किए जा रहे हैं। नतीजतन दंगे भड़क रहे हैं। हाल में उत्तर पूर्व के बारे में कुछ भड़काऊ तस्वीरें पोस्ट की गई थीं लेकिन सरकार ने इस पर कड़ी कार्रवाई की।’
उन्होंने खोजी पत्रकारिता के नाम पर मीडिया में तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की फितरत को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि मीडिया के सामने अपनी निष्पक्षता बरकरार रखना एक चुनौती बन गई है।