लोकसभा टिकट ना मिलने पर बिन्नी ने की बगावत -अरविन्द
बिन्नी की बगावत पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह लोकसभा का टिकट मांगने आए थे। केजरीवाल ने कहा कि पहले बिन्नी मंत्री पद मांगने मेरे पास आए थे और इस बार वह मेरे घर पर आकर लोकसभा का टिकट मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि टिकट देने से मना किए जाने पर बिन्नी ने बगावत की है। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि विधायकों को लोकसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की मीटिंग में उन्होंने कोई समस्याएं नहीं उठाई हैं।
‘आप’ नेता आशुतोष ने कहा है कि पार्टी में स्वार्थी लोगों के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रूठने और मनाने का खेल नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि स्वार्थ, लालच और महात्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। आशुतोष ने बिन्नी के आरोपों को खारिज करतेहुए कहा कि ‘आप’ ने 15 दिनों के अंदर अपने एजेंडे को लागू किया है।
सूत्रों के मुताबिक, बिन्नी ने आम आदमी पार्टी से पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का टिकट मांगा था, जिस पर पार्टी तैयार नहीं हुई। इसके बाद बिन्नी ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया। इससे पहले भी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर केजरीवाल और दिल्ली के मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले बिन्नी ने पार्टी से बगावत कर दी थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासे की बात कही थी। उस वक्त ‘आप’ नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह देर रात बिन्नी को मनाने उनके घर पहुंचे थे, जिसके बाद बिन्नी मान गए थे।