मोटोरोला के बारे में शायद हर मोबाइल उपभोक्ता जानता है। यही वह कंपनी है जिसने मोबाइल का अविष्कार किया।
परंतु पिछले दस सालों में कंपनी को न जाने किसकी नजर लग गई और एक हाथ से दूसरे हाथ और तीसरे हाथ में जाने को तैयार है।
अभी कुछ साल पहले ही गूगल ने मोटोरोला को खरीदा था लेकिन अब कंपनी ने घोषणा की है कि उसने मोटोरोला मोबिलिटी का स्मार्टफोन बिजनेस लेनोवो को 2.9 अरब डॉलर में बेच दिया।
इससे पहले वर्ष 2012 में मोटोरोला को गूगल ने 12.5 अरब डॉलर में खरीदा था। उस समय यह गूगल की सबसे बड़ी डील थी।
पिछले साल कंपनी ने मोटोरोला मोटो एक्स और मोटो जी को लॉन्च कर चुकी है और फरवरी में मोटो जी को भारत में भी आने की उम्मीद थी लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने यह घोषणा कर सबको चैंका दिया कि मोटोरोला स्मार्टफोन बिजनेस को उसने लेनोवो के सुपुर्द कर दिया।