‘आप के वीडियो’ पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
दिल्ली के लाल किले के नज़दीक एक आदमी को तीन पुलिस वालों की ओर से पीटे जाने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने पेज पर शेयर किया है। इसके बाद पुलिस ने जाँच के आदेश दे दिए हैं और जाँच के नतीजे आने तक वीडियो में नज़र आ रहे पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें लाल किले के नज़दीक पुलिस की वर्दी पहने तीन व्यक्ति एक लड़के को बेरहमी से पीट रहे हैं।