लोकपाल बिल पर झुकने की खबर को मनगढंत बताते हुए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को कहा कि जब इस बिल को मंगलवार को राज्यसभा में लाया जाएगा तब वह इसका विरोध करेगी। एसपी नेता रामगोपाल यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी पार्टी राज्यसभा में लोकपाल बिल का विरोध करना जारी रखेगी और हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।’
एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की ओर से संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ को इस बारे में किसी तरह के आश्वासन को मनगढंत करार देते हुए रामगोपाल ने कहा, ‘ऐसी बात मुलायम सिंह ने नहीं कही कि समाजवादी पार्टी लोकपाल बिल का समर्थन करेगी। यह पूरी तरह से गलत है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या एसपी इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित करना जारी रखेगी और बिल को पारित नहीं होने देगी, उन्होंने कहा, ‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हम इसका विरोध करेंगे और समर्थन नहीं करेंगे।
रामगोपाल ने कहा कि एसपी ने राज्यसभा के सभापति को भी कोई आश्वासन नहीं दिया है कि जब मंगलवार को बिल लाया जाएगा तब वह सदन में कोई रुकावट नहीं डालेगी।
उन्होंने कहा, ‘सभापति को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तब हम सदन के कामकाज में बाधा डालेंगे।’ समझा जाता है कि एसपी प्रमुख ने सरकार के समक्ष लोकपाल बिल को लेकर आपत्ति व्यक्त की है और यह कहा है कि प्रस्तावित बिल से इस संस्थान को अभूतपूर्व शक्तियां मिल जाएंगी और अधिकारियों के लिए काम करना कठिन हो जाएगा। एसपी प्रमुख का मानना है कि भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के लिए वर्तमान कानून को ही मजबूत करने की जरूरत है।