बोली शीला- वह बेवकूफ हैं

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लगता है कि वह बेवकूफ हैं इसलिए जनता का मूड नहीं समझ पाईं। मीडया के सवालों के जवाब में शीला दीक्षित काफी खिन्न नजर आईं। जब उनसे एक संवाददाता ने पूछा कि वह जनता का मूड क्यों नहीं समझ पाईं, तो उन्होंने कहा, “बेवकूफ हैं न!” तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों ने एक फैसला किया है, हम उसका सम्मान करते हैं। हम शुक्रिया अदा करते हैं कि लोगों ने 15 साल तक दिल्ली में कांग्रेस का साथ दिया।” शीला दीक्षित ने मीडिया का भी धन्यवाद किया लेकिन ज्यादा बात करने के मूड में वह नहीं थीं। किसी सवाल का जवाब देने के बजाय उन्होंने बस इतना कहा कि अभी विश्लेषण करेंगे, उसके बाद बात करेंगे।