प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर मसले पर कांग्रेस सिर्फ सियासत कर रही है।
अगर कांग्रेस के पास राहत कैंपों से पीडि़तों को घर भेजने का कोई उपाय व मशविरा है तो समाजवादी पार्टी की सरकार उसे अपनाने के लिए तैयार है।
सपा कभी भी दुख व दंगों पर राजनीति नहीं करती है। अखिलेश यादव रविवार को राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की भी यही कोशिश है कि राहत कैंपों में रह रहे दंगा पीडि़त परिवारों को किसी तरह अपने गांव व घर भेजा जाए।
इसीलिए सरकार ने घर बनाने के लिए पांच लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया था। इसके बावजूद दंगा पीडि़त अपने घरों को नहीं लौट रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार सुबह अचानक मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मिलने शामली पहुंच गए। उन्होंने वहां तीन राहत कैंपो का दौरा किया।