कोहरे ने रेलवे का संचालन बिगाड़कर रख दिया। इन दिनों में सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं।
यात्रियों को अगर कहीं समय से पहुंचना है तो परेशानी से बचने के लिए उन्हें ट्रेन बदलनी होगी। अपने शेड्यूल के अनुसार चुनी गई ट्रेन उन्हें धोखा दे सकती हैं।
ट्रेनें आधा घंटे से लेकर चार चार घंटे की देरी से चल रही हैं। सोमवार को मंडल से गुजरने वाली 45 ट्रेनें कोहरे के चलते अपने निर्धारित समय से भटक गईं। वहीं हर साल कोहरे से निपटने के लिए लगाए जाने वाले डिवाइस नहीं मिलने से दिक्कत बरकरार है।
�
कोहरे की दस्तक के साथ ही ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाने लगा। अभी घना कोहरा शुरू नहीं हुआ उससे पहले ही ट्रेनों की चाल बिगड़ने लगी। रात में चलने वाली सभी ट्रेनें लेट हो रही हैं।
एक ओर रेलवे सभी इंजन में डिवाइस लगाने की बात कर रही थी। लेकिन इस बार भी संभव नहीं हो पाया। मुरादाबाद मंडल के पास केवल लगभग 100 डिवाइस ही उपलब्ध हैं। जिन्हें सहारनपुर सेक्शन से गुजरने वाली गाड़ियों में लगाया गया। जिससे कुछ राहत मिल सके।
लेकिन उसका भी बहुत लाभ नहीं मिलता। दूसरी गाड़ियों के लेट होने से सभी ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ता है। ऐसे में जो यात्री अपना शेड्यूल बनाकर निकल रहे हों उन्हें ट्रेन का समय बदलना होगा।
इसके लिए उन्हें दो से तीन घंटे पहले चलने वाली ट्रेन को प्राथमिकता देनी होगी। एडीआरएम हितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि कोहरे से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण गाड़ियों के संचालन में दिक्कत आएगी।
लेट होने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
लखनऊ मेल——-(12229)
लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस——-(12231)
श्रमजीवी एक्सप्रेस——-(12391)
लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस——-(12233)
अकालतख्त एक्सप्रेस——-(12317)
बनारस जम्मूतवी एक्सप्रेस——-(12237)
मोरध्वज एक्सप्रेस——-(12491)
मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्स.——-(12557)
हिमगिरी एक्सप्रेस——-(12331)