आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली नहीं कि बीजेपी ने उनकी सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया। शनिवार को उनके शपथ लेने के थोड़ी ही देर बाद पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस के साथ केजरीवाल की गोपनीय डील होने की बात कह दी।
बीजेपी कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने के केजरीवाल के फैसले पर सवाल तो पहले दिन से उठा रही है, मगर पहली बार उसने इसके पीछे डील होने का आरोप लगाया। गडकरी के मुताबिक इस डील के पीछे एक बड़े उद्योगपति का हाथ है।
गडकरी ने हालांकि उस उद्योगपति का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि दिल्ली के एक होटेल में एक बड़े उद्योगपति ने कांग्रेस और केजरीवाल के बीच डील करवाई है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति चाहते थे कि किसी भी तरह से बीजेपी को सत्ता में आने से रोको।
कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि डील करवाने का काम बीजेपी करती है। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, ‘खुद गडकरी पर कैसे-कैसे आरोप लगते रहे हैं, यह आप सब जानते हैं। दूसरों की डील के बारे में वह बाद में बताएं, पहले वह या उनकी पार्टी यह बताए कि उनको बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाने के पीछे किस-किस तरह की डील हुई थी।’
‘आप’ ने भी इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। ‘आप’ नेता दिलीप पांडे ने कहा, हमें इन आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों पार्टियां हम पर दूसरे से मिलीभगत का आरोप लगाती रही हैं। इन झूठे आरोपों से हमारा ध्यान बंटने वाला नहीं है। हमारा पूरा फोकस इस बात पर है कि हम कैसे जल्दी से जल्दी दिल्ली के लोगों से किए अपने वादे पूरे करें।