सलमान के खिलाफ फिर से चलेगा मुकदमा
महानगर के एक कोर्ट ने ऐक्टर सलमान खान के खिलाफ साल 2001 के हिट एंड रन केस में फिर से मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। यहां के एक सेशन कोर्ट ने गुरुवार को मामले की फिर से सुनवाई की मांग करने वाली सलमान की याचिका पर यह आदेश दिया।
जज ने अपने आदेश में कहा कि मामले की सुनवाई फिर से की जाएगी क्योंकि गैर इरादतन हत्या के आरोप में सलमान को गवाहों से जिरह करने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले में सुनवाई चलते हुए पहले ही काफी समय हो चुका है, इसलिए अब इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए और इस दौरान सभी गवाहों से फिर से पूछताछ और जिरह की जाए।
इसके साथ ही, कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्षों को अपने गवाहों की सूची दाखिल करने के लिए 23 दिसंबर की तारीख दी। उसके बाद मुकदमे की नए सिरे से सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।